अमेरिकी सरकार ने उच्चतम न्यायालय से तहव्वुर राणा की याचिका खारिज करने का अनुरोध किया

2024-12-19 HaiPress

तहव्वुर राणा.

वाशिंगटन:

अमेरिकी सरकार ने उच्चतम न्यायालय से मुंबई आतंकवादी हमला मामले में दोषी तहव्वुर राणा की भारत प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ दायर एक याचिका खारिज करने का अनुरोध किया है. भारत राणा के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है क्योंकि वह मुंबई आतंकवादी हमले के मामले में वांछित है.

सैन फ्रांसिस्को में अमेरिकी अपील न्यायालय समेत निचली अदालतों और कई संघीय अदालतों से राहत नहीं मिलने के बाद राणा ने 13 नवंबर को अमेरिकी उच्चतम न्यायालय के समक्ष याचिका दायर की थी.

भारत प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ राणा के पास कोई कानूनी राहत पाने का यह आखिरी मौका है.

अमेरिकी सॉलिसिटर जनरल एलिजाबेथ बी. प्रीलोगर ने 16 दिसंबर को उच्चतम न्यायालय के समक्ष कहा,'याचिका को अस्वीकार कर दिया जाना चाहिए.'

उन्होंने 20 पृष्ठ के हलफनामे में दलील दी कि राणा इस मामले में भारत प्रत्यर्पित किए जाने से राहत का हकदार नहीं है.

शोभना

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap