ब्रिटेन में 'मोहम्मद' ने सबको छोड़ा पीछे, जानें इस नाम पर क्यों फिदा मां-बाप

2024-12-06 HaiPress

लंदन:

ब्रिटेनमें'मुहम्मद' (Muhammad) सबसे पॉप्युलर बेबी बॉय नेम बन चुका है.इंग्लैंड और वेल्स में अधिकतर लोग अपने बच्चों का नाम'मुहम्मद' रखना पसंद कर रहे हैं.ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स (ONS) के आंकड़ों के अनुसार,'मुहम्मद' इंग्लैंड और वेल्स के 10 में से चार क्षेत्रों में सबसे लोकप्रिय लड़कों का नाम है. डेटा के अनुसार मुख्य रूप से उत्तरी और पश्चिमी मिडलैंड्स के साथ-साथ लंदन में 'मुहम्मद' सबसे प्रसिद्ध नाम है. इस नाम ने 'नोहा'को पीछे छोड़ दिया. दरअसल साल2023 में 'नोहा' सबसे पॉप्युलर बेबी बॉय नाम था,जो कि अब दूसरे स्थान पर आ गया है.जबकि 'ओलिवर' तीसरे स्थान पर है. 'नोहा' साल 2016 से इंग्लैंड और वेल्स में लड़कों के लिए टॉप 10 नामों की सूची में रहा है.

टॉप 100 मेंअरबी नाम के दो अन्य वैरिएंट्स भी हैं,जोकिMohammed और Mohammad.Mohammed 28वें और Mohammad 68वें स्थान पर है. ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स के अनुसार साल 2023 में 'मुहम्मद' नाम के 4,661 लड़के पैदा हुए थे,जो 2022 में 4,177 से ज़्यादा है. जबकि 2023 में "नोहा" नाम वाले 4,382 लड़के पैदा हुए.

2023 में तीन सबसे लोकप्रिय बच्ची के नाम “ओलिविया”,“अमेलिया” और “इस्ला” थे. साल 2022 में भी यहीं नाम टॉप पर थे. “ओलिविया” 2016 से शीर्ष रैंक वाला नाम रहा है.

मौसम पर भी रख रहे हैं बच्चों के नाम

विश्लेषण में पाया गया कि कैमिला,मेघन और हैरी जैसे शाही नामों की लोकप्रियता कम हो रही है. जबकि माता-पिता कार्दशियन जेनर के बच्चों से प्रेरित होकर रेन,सेंट और स्तोत्र जैसे नाम चुन रहे हैं.ऑटम,समर और संडे,वेडनेसडे जैसे सप्ताह के दिनों के नाम भी अब अधिक लोकप्रिय हैं और लोग इनपर अपने बच्चों के नाम रख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap