अदाणी ग्रुप पर JP मॉर्गन की राय, कंपनियों की कैश लिक्विडिटी स्थिर

2024-12-05 HaiPress

रिपोर्ट के अनुसार,Adani Group के बॉन्ड्स में भी कुछ सुधार हुआ है.

नई दिल्ली:

दिग्गज फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी जेपी मॉर्गन (JPMorgan) ने अदाणी ग्रुप को लेकर कहा है कि ग्रुप के कंपनियों की कैश लिक्विडिटी स्टेबल है. जेपी मॉर्गन का मानना है कि अदाणी ग्रुप की कंपनियों की लिक्विडिटी की जरूरतों को मैनेज किया जा सकता है.

अदाणी ग्रुप पर JP मॉर्गन की राय:

ADTIN 2026s के लिए OVERWEIGHT रेटिंग कीADSEZ बॉन्ड्स के लिए OVERWEIGHT रेटिंगADANEM और अदाणी ग्रीन RG बॉन्ड्स के लिए NEUTRAL रेटिंग बरकराररिपोर्ट के अनुसार,अदाणी समूह के बॉन्ड में भी कुछ सुधार हुआ है.JP Morgan ने अदाणी पोर्ट्स के बॉन्ड्स पर अधिक जोर दिया है और उन्हें ओवरवेट रेटिंग दी है. खास कर,उन्होंने अदाणी पोर्ट्स 32 बॉन्ड्स को ओवरवेट रेटिंग दी है और अदाणी पोर्ट्स 41 बॉन्ड्स को न्यूट्रल कर दिया है.

हालांकि,रिपोर्ट में अदाणी ट्रांसमिशन 2026 बॉन्ड्स को ओवरवेट किया गया है,जबकि अदाणी इलेक्ट्रिसिटी और अदाणी ग्रीन आरजी बॉन्ड्स पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार है.

इससे पहले फाइनेंशियल सर्विस एंड रिसर्च फर्म Nuvama ने अदाणी ग्रुप कीी कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) के शेयरों पर के लिए 1,960 रुपये का टारगेट प्राइस देते हुए 'बाय' रेटिंग को बरकरार रखा,जो मौजूदा लेवल से 63% से अधिक की बढ़ोतरी का संकेत देता है.

रिसर्च फर्म को अदाणी पोर्ट्स के रेवेन्यू और EBITDA में तेजी से वृद्धि होने की उम्मीद है.Nuvama का कहना है कि APSEZ की वित्तीय स्थिति मजबूत है. कंपनी का कर्ज कम है और नकदी की स्थिति अच्छी है.


(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap