बांग्लादेश में कैद चिन्मय दास को फिर मिली तारीख, नहीं आया वकील, अब 2 जनवरी तक रहेंगे जेल में

2024-12-04 HaiPress

ढाका:

बांग्लादेश की सरकार ने कोर्ट से चिन्मय कृष्ण की जमानत याचिका मामले में अधिक वक्त मांगा है और इसके बाद कोर्ट ने समय दे दिया है. वहीं बांग्लादेश के वकीलों ने उनकी जमानत याचिका का विरोध किया है. चिन्मय कृष्ण दास को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था और आज उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई की गई. इस दौरान सरकार ने कोर्ट से अधिक वक्त मांगा,जिसके बाद अब अगली सुनवाई 2 जनवरी को की जाएगी.

वकील ने किया चिन्मय की जमानत याचिका का विरोध

हालांकि,मौजूद वकीलों ने उनकी जमानत का विरोध किया है. जानकारी के मुताबिक चिन्मय दास के लिए मुकदमा लड़ रहे वकील पर हमला किए जाने की खबरें सामने आई हैं लेकिन अभी तक बांग्लादेश की सरकार द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें :भगवा मत पहनना,तिलक मिटा देना,तुलसी माला छिपा लेना...हमलों के बाद बांग्लादेशी भक्तों को इस्कॉन दे रहा सलाह

चिन्मय दास की ओर से नहीं पेश हुआ कोई वकील

वहीं आज जब कोर्ट में चिन्मय दास को पेश किया गया तो उनकी ओर से कोई भी वकील कोर्ट में पेश नहीं हुआ. इसके बाद अब बेल की हियरिंग 2 जनवरी की जाएगी. वहीं सरकार की पक्ष से मौजूद वकील ने उन्हें बेल दिए जाने का विरोध किया है. इसका कारण यह बताया जा रहा है कि जब पहली बार उन्हें सुनवाई के लिए कोर्ट लाया गया था तो उनके समर्थक बेहद उग्र हो गए थे और इस वजह से एक सरकारी वकील की जान चली गई थी. इसके बाद से चिन्मय दास का मामला बांग्लादेश में भड़क गया है.

यह भी पढ़ें :बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा के खिलाफ भारत में प्रदर्शन तेज,इस्कॉन ने जारी की ये जरूरी एडवाइजरी

2 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

आज की उनकी सुनवाई में किसी भी वकील ने उन्हें रिप्रिजेंट नहीं किया और इस वजह से अगली सुनवाई 2 जनवरी को की जाएगी. चिन्मय दास का मामला सामने आने से पहले भी बांग्लादेश में माइनॉरिटी और हिंदू समुदाय पर हमले की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. इनमें जो लोग आवाज उठा सकते हैं उनमें से एक चिन्मय दास भी हैं.वहीं कई संगठन भारत सरकार से मदद मांग रहे हैं और ऐसे में भारतीय सरकार ने कह दिया है कि वो केवल बांग्लादेश की सरकार पर ही दबाव बना सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap