आर्यन खान की हिस्ट्री निकाली-शाहरुख खान के बॉडीगार्ड्स की भी निकाली थी जानकारी, धमकी देने से पहले बनाया था प्लान

2024-11-21 HaiPress

(फाइल फोटो)

मुंबई:

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने और 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में गिरफ्तार किए गए वकील फैजान खान ने पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. बांद्रा पुलिस की जांच में सामने आया है कि रायपुर से गिरफ्तार आरोपी और वकील फैजान खान ने एक्टर शाहरुख खान की सुरक्षा में तैनात जवानों और बेटे आर्यन खान के बारे में जानकारियां निकाली थीं.

शाहरुख के बेटे की निकाली थी जानकारी

आरोपी ने शाहरुख़ की सुरक्षा और बेटे आर्यन के बारे में ऑनलाइन सर्च करके कई जानकारियां इकठ्ठा की थी. फ़ैज़ान ख़ान ने सभी जानकारी निकालने के लिए अपन दूसरे मोबाइल का इस्तमाल किया था. बांद्रा पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी के मोबाइल से शाहरुख की सुरक्षा और बेटे आर्यन के बारे में ऑनलाइन सर्च करने की एक लम्बी हिस्ट्री भी मिली है. हालांकि,फैजान ने यह जानकारी इकठ्ठा क्यों की थी,इसका संतोषजनक जवाब नहीं दिया है.

बांद्रा पुलिस सूत्रों ने किए कई खुलासे

बांद्रा पुलिस सूत्रों के मुताबिक फैजान ने जस्ट डायल पर बांद्रा पुलिस स्टेशन से बांद्रा पुलिस स्टेशन का लैंडलाइन नंबर लिया था और इसके बाद उसने धमकी भरा कॉल भी किया था. बांद्रा पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि शाहरुख को धमकी देने के लिए जिस मोबाइल का इस्तेमाल आरोपी ने किया था,वो एक हफ्ते पहले यानि 30 अक्टूबर को ख़रीदा गया था.

जांच में सहयोग नहीं कर रहा आरोपी

आरोपी फैजान ने खुद यह मोबाइल खरीदा था और उसमें अपना पुराना सिम कार्ड लगाकर इस्तेमाल कर रहा था. उसने 2 नवंबर को मोबाइल के चोरी होने की शिकायत तो दर्ज करा दी लेकिन मोबाइल नंबर को बंद नहीं करवाया था. मामले में पुलिस को शक है कि अपराध में इस्तेमाल मोबाइल को फैजान ने ही कहीं छुपाया है. पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि आरोपी ने धमकी देने से पहले ही प्लान तैयार किया था और उसी के तहत उसने अंजाम दिया. पुलिस की जांच में आरोपी वकील सहयोग नहीं कर रहा है और अपने जवाब बदल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap