जानें कौन हैं विवेक रामास्वामी जिनको ट्रंप ने दे दिया उनके मन का काम
2024-11-13 HaiPress
डोनाल्ड ट्रंप के साथ विवेक रामास्वामी.
नई दिल्ली:
Who is Vivek Ramaswamy: विवेक रामास्वामी को डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सरकार में अहम पद देने के लिए चुना है. ट्रंप अगले साल से अमेरिका में राष्ट्रपति पद ग्रहण करेंगे. उन्होंने हाल ही अमेरिका में संपन्न चुनाव में कमला हैरिस को हराया है. इसके बाद से डोनाल्ड ट्रंप अपनी सरकार के गठन के प्रक्रिया में लग गए हैं. विवेक रामास्वामी और एलन मस्क को डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सरकार में डोजे (Department Of Government Efficiency DOGE) का प्रभार दिया है.
मंत्री बनाए जाने की घोषणा के बाद क्या बोले विवेक
मंत्री बनाए जाने के बाद विवेक रामास्वामी ने ट्वीट कर कहा कि DOGE जल्द ही सरकारी बर्बादी,धोखाधड़ी और दुरुपयोग के उदाहरणों की क्राउडसोर्सिंग शुरू करेगा. यानी की जनता से इस बारे में जानकारी मांगी जाएगी. उन्होंने कहा कि अमेरिकियों ने कठोर सरकारी सुधार के लिए मतदान किया और वे इसे ठीक करने का हिस्सा बनने के हकदार हैं.
DOGE will soon begin crowdsourcing examples of government waste,fraud,& and abuse. Americans voted for drastic government reform & they deserve to be part of fixing it. https://t.co/iRXmgT6ZuQ
— Vivek Ramaswamy (@VivekGRamaswamy) November 13,2024
ट्रंप ने विवेक को क्या बनाया मंत्री
डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी संघीय सरकार में अक्षमता और बर्बादी से निपटने के उद्देश्य से एक नई पहल की घोषणा की है. सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) नामक यह परियोजना एक पारंपरिक सरकारी एजेंसी नहीं है,बल्कि एक नवगठित सलाहकार समूह होगा जो व्हाइट हाउस और सरकारी एजेंसियों को रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए नौकरशाही के बाहर काम करेगा. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को इस कार्य के लिए इसलिए चुना है क्यों दोनों ने ही अपने अपने स्तर पर सफल बिजनेस चलाया है. दोनों के ही अनुभव का इस्तेमाल कर सरकार के खर्चों को कम करने पर डोनाल्ड ट्रंप काम करेंगे.
कौन हैं विवेक रामास्वामी
अमेरिकी सरकार में भारतवंशी विवेक रामास्वामी को अहम जिम्मेदारी मिलना भारतीयों के लिए भी अच्छी खबर है. विवेक रामास्वामी कौन हैं सबसे पहले यह जान लेते हैं.
इनका पूरा नाम विवेक गणपति रामास्वामी हैं. विवेक का जन्म 9 अगस्त,1985 को हुआ था. वे एक अमेरिकी राजनीतिज्ञ और उद्यमी हैं. उन्होंने 2014 में एक फार्मास्युटिकल कंपनी रोइवंत साइंसेज की स्थापना की. फरवरी 2023 में,रामास्वामी ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के नामांकन के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी. आयोवा कॉकस में चौथे स्थान पर रहने के बाद,उन्होंने जनवरी 2024 में अपना अभियान समाप्त करने की घोषणा कर दी थी.
कितनी है संपत्ति
जनवरी 2024 में,फोर्ब्स ने अनुमान लगाया कि रामास्वामी की कुल संपत्ति $960 मिलियन से अधिक है. उनकी संपत्ति बायोटेक और वित्तीय व्यवसायों से आती है.
कहां पैदा हुए,क्या पढ़ाई की
रामास्वामी का जन्म सिनसिनाटी में भारतीय अप्रवासी माता-पिता के घर हुआ था. उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से जीव विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की और बाद में येल लॉ स्कूल से डिग्री हासिल की. रामास्वामी ने रोइवंत साइंसेज की स्थापना से पहले एक हेज फंड में निवेश पार्टनर के रूप में काम किया था. उन्होंने एक निवेश फर्म,स्ट्राइव एसेट मैनेजमेंट की सह-स्थापना भी की थी.
माता-पिता और भारत से संबंध
उनके माता-पिता केरल से हैं. उनके पिता वी गणपति रामास्वामी,नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कालीकट से स्नातक,जनरल इलेक्ट्रिक के लिए एक इंजीनियर और पेटेंट वकील के रूप में काम करते थे. उनकी मां गीता रामास्वामी मैसूर मेडिकल कॉलेज और रिसर्च इंस्टीट्यूट से स्नातक हैं. विवेक रामास्वामी का संबंध भारत के केरल से है. उनके माता-पिता केरल के पलक्कड़ जिले से अमेरिका जाकर बस गए थे.