पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हुए विस्फोट में पांच स्कूली बच्चों समेत नौ लोगों की मौत
2024-11-03 HaiPress
इस्लामाबाद/कराची:
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को एक पुलिस वाहन को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में स्कूली बच्चों को ले जा रहे एक ऑटोरिक्शा में पांच बच्चों समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए.
विस्फोट सुबह आठ बजकर 35 मिनट पर प्रांत के मस्तुंग जिले के सिविल अस्पताल चौक स्थित एक कन्या माध्यमिक स्कूल के पास हुआ. मस्तुंग के उपायुक्त बाज मुहम्मद मर्री ने शाम के समय कहा कि मृतकों की संख्या नौ हो गई है. उन्होंने कहा,“मृतकों में पांच लड़कियां,एक लड़का,एक पुलिस अधिकारी और दो अन्य व्यक्ति हैं.”
इससे पहले,मस्तुंग जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) मियांदाद उमरानी ने पुष्टि की कि विस्फोट के बाद पांच स्कूली बच्चों समेत सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा,'घायलों की संख्या लगभग 27 है और कुछ घायलों को कुछ स्थानीय निवासी खुद ही अस्पतालों तक ले गए.' लेकिन उमरानी ने कहा कि शुरुआत में मरने वालों की संख्या सात जबकि घायलों की संख्या करीब 17 थी. उन्होंने कहा कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है.
अब तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है,लेकिन जातीय बलूच आतंकवादी और तालिबान आतंकवादी अक्सर प्रांत में सुरक्षा बलों पर हमला करते हैं,. उन्होंने कहा,'टाइमर के जरिए किए गए आईईडी बम हमले का निशाना एक अस्पताल और एक हाई स्कूल के पास खड़ी पुलिस वैन थी.
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने एक खड़ी मोटरसाइकिल में छिपाकर रखे गए विस्फोटक पदार्थ को विस्फोट करने के लिए 'रिमोट कंट्रोल डिवाइस' का इस्तेमाल किया.
कलात डिवीजन के कमिश्नर नईम बाजई ने कहा,‘‘ विस्फोट में आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) का उपयोग हुआ था और इसका निशाना स्कूल के पास खड़ा पुलिस का एक वाहन था.''घायलों में अधिकांश पुलिसकर्मी और आम लोग हैं क्योंकि विस्फोट के समय बच्चे स्कूल के अंदर थे.
प्रतिबंधित अलगाववादी संगठनों ने पिछले 2-3 महीनों में अपने आतंकी हमले तेज कर दिए हैं. हाल ही में पंजगुर में एक बांध पर पांच सुरक्षा कर्मियों और श्रमिकों की हत्या कर दी गई थी. हमले के बाद टीवी फुटेज में पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों को एक जले हुए वाहन के आसपास देखा गया. प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने विस्फोट की निंदा की.
प्रांत के पंजगुर जिले में एक बांध निर्माण स्थल पर हाल में अज्ञात बंदूकधारियों के हमले का जिक्र करते हुए बुगती ने कहा कि आतंकवादियों ने अब 'गरीब मजदूरों के बाद निर्दोष बच्चों को भी निशाना बनाया है.” बांध निर्माण स्थल पर हुए हमले में पांच श्रमिकों की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे.
मुख्यमंत्री ने कहा,“हम निर्दोष बच्चों और लोगों की हत्या का बदला लेंगे.”उन्होंने कहा कि शहरी इलाकों में लोगों को भी आतंकवादियों पर नजर रखने की जरूरत है.मुख्यमंत्री ने कहा,“आतंकवाद के राक्षस से मिलकर ही लड़ा जा सकता है.”उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने बच्चों को 'आसान शिकार' मानकर उन्हें निशाना बनाया है.
‘जियो न्यूज' की खबर के अनुसार,विस्फोट के बाद समूचे क्वेटा में आपात स्थिति घोषित कर दी गयी है. खबर में प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि सभी चिकित्सकों,फार्मासिस्ट,स्टाफ नर्स और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों को बुलाया गया है.
माधव
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)