कनाडा में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर हुई फायरिंग का वीडियो आया सामने

2024-11-01 HaiPress

नई दिल्ली:

कनाडा में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर फायरिंग मामले में कनाडा पुलिस (Canadian Police) ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस की तरफ से दावा किया गया है कि गिरफ्तार शख्स भारतीय है.पुलिस की तरफ से कहा गया है कि गिरफ्तार शख्स अभिजीत किंगरा है जिसे ओंटारियो से गिरफ्तार किया गया है.कनाडा पुलिस की तरफ से कहा गया है कि उसे एक अन्य शख्स की तलाश है जिसका नाम विक्रम शर्मा है जो फिलहाल इंडिया में है.कनाडा पुलिस के पास विक्रम शर्मा की तस्वीर नहीं है.एपी ढ‍िल्‍लों के घर के बाहर फायरिंग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

क्या है पूरा मामला?


2 सितंबर 2024 को Colwood इलाके में फायरिंग हुई थी. फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस,गोल्डी और रोहित गोदारा गैंग ने ली थी. घटना की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से ली गयी थी. उसी समय कनाडा में एक ज्वैलर के घर भी फायरिंग हुई थी,उसकी जिम्मेदारी भी इसी गैंग ने ली थी. उस मामले की जांच भी कनाडा पुलिस कर रही है.

सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से ली थी जिम्मेदारी


हमले की ज‍िम्‍मेदारी वाले कथित पोस्ट में लिखा गया था कि 'राम राम जी सारे भाइयों को. 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगह पर फायरिंग हुई है... विक्टोरिया आईलैंड और वुडब्रिज टोरंटो. दोनों की जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप) लेता हूं. विक्टोरिया आईलैंड वाला घर एपी ढिल्लों का है... ये बड़ी फीलिंग ले रहा है सलमान खान को गाने में लेके.. तेरे घर पर आए थे फिर या तो आता बाहर और दिखाता अपने एक्शन करके... जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो,हम एक्चुअल में जी रहे हैं वो लाइफ... अपनी औकात में रहो,नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे...'

कब हुई थी वारदात?


गौरतलब है कि सितंबर महीने की शुरुआत में 2 तारीख को कनाडा के वैंकूवर में पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के घर के बाहर गोलीबारी की घटना हुई थी. विक्टोरिया द्वीप क्षेत्र में गायक के घर के पास गोलियों की आवाज सुनी गई. घटना के बाद लॉरेंस बिश्नोई-रोहित गोदारा के गिरोह ने इसकी जिम्मेदारी ली थी. कनाडा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-:

'खालिस्तानी' ट्रूडो की पूरी कारस्तानी,पढ़िए 'दर्द' लेकर लौटे उच्चायुक्त की आपबीती

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap