Exclusive: ऐसे पकड़ा गया था बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का आरोपी शूटर धर्मराज कश्यप, VIDEO आया सामने
2024-10-15 HaiPress
बाबा सिद्दीकी के शूटर का नया वीडियो.
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर (Baba Siddique Murder Accused) मामले में हर दिन नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं. अब आरोपियों का एक और वीडियो सामने आया है. दशहरा के दिन जब तीन शूटरों ने बाबा सिद्दीकी को गोली मारी थी,उसके बाद पहले आरोपी को पकड़ने का वीडियो सामने आया है. सामने आए वीडियो में आरोपी शूटर धर्मराज कश्यप दिखाई दे रहा है,जिसे मुंबई पुलिस ने सबसे पहले गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें-लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी नहीं ले पा रही मुंबई पुलिस,जानें फंस रहा कौन-सा पेच?
बाबा सिद्दीकी के शूटर तक ऐसे पहुंची पुलिस
पुलिस जैसे ही धर्मराज तक पहुंची,उसने सबसे पहले अपने हाथों को ऊपर कर लिया. इतने में पुलिस ने उसे धर दबोचा. हालांकि इस बीच उसके तेवर काफी ढीले नजर आ रहे हैं. देखने में साफ पचा चल रहा है कि वह पुलिस से डरा हुआ भी है. वारदात वाले दिन उसने नीले रंग की जींस और हरे सफेद रंग की शर्ट पहनी हुई थी. पुलिस उसे किसी पार्क जैसी दिखने वाली जगह से दबोचते हुए ले जाते दिखाई दे रही है.ऐसे पकड़ा गया था बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का आरोपी शूटर धर्मराज कश्यप,वीडियो आया सामने#BabaSiddique | #Police pic.twitter.com/5FPmBvYJaQ
— NDTV India (@ndtvindia) October 15,2024