महाराष्ट्र विधायक नवाब मलिक के दामाद सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल, ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज

2024-09-18 ndtv.in HaiPress

मुंबई:

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी अजित पवार गुट के विधायक नवाब मलिक के दामाद समीर खान सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक यह हादसा 17 सितंबर को सुबह 11 बजे हुआ,जब नवाब मलिक की बेटी निलोफर अपने पति समीर खान के साथ क्रिटि केयर अस्पताल में नियमित चेकअप के बाद घर लौटने के लिए अस्पताल के बाहर खड़े थे.

तभी उनकी थार जीप के ड्राइवर का पैर एक्सीलेटर पर पड़ा और थार सीधा जाकर दीवरा से टकरा गई. इस हादसे में समीर खान बुरी तरह से घायल हो गए और उनके सिर और शरीर के हिस्सों पर गंभीर चोट आई है. उन्हें घायल अवस्था में तुरंत क्रिटि केयर अस्पताल में भर्ती किया गया.

इस भीषण हादसे में फुटपाथ पर खड़ी तीन मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गईं. दुर्घटना में शामिल थार SUV के चालक अबुल मोहम्मद सोफ अंसारी को भी हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. वहीं,समीर खान का भी इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap