"एक लोटा जल चढ़ा दो और जीवन में कुछ मत करो, ये अंधविश्वास..." : भूपेश बघेल ने दिया विवादित बयान

2024-09-17 ndtv.in HaiPress

(फाइल फोटो)

रायपुर:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को सनातन धर्म को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया,जिस पर बीजेपी हमलावर हो सकती है. कांग्रेस नेता ने सनातन धर्म को लेकर कहा,"एक लोटा जल चढ़ा दो और जीवन में कुछ काम मत करो,बच्चों को मत पढ़ाओ,खेत में काम मत करो,बस एक लोटा जल चढ़ा दो,तो सब कुछ ठीक हो जाएगा. इस तरह की धारणा लोगों में बनी हुई है."

उन्होंने आगे कहा,"इसे हम आस्था नहीं कह सकते हैं. यह आस्था नहीं,बल्कि भाजपा द्वारा फैलाया गया अंधविश्वास है." बता दें कि भूपेश बघेल ने यह बयान बालोद जिले के गुरुर ब्लाक के ग्राम जेवरतला में एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान दिया.

पूर्व मुख्यमंत्री ने सनातन धर्म का जिक्र करके भाजपा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा लोगों के बीच सनातन का सहारा लेकर झूठ और भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है,जिसे हम किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं. अगर हमने इसे स्वीकार किया,तो इससे आने वाले दिनों में सामाजिक व्यवस्था पर प्रहार होगा.

भूपेश कांग्रेस के इकलौते नेता नहीं हैं,जिन्होंने सनातन पर विवादित बयान दिया हो,बल्कि इससे पहले भी इस पार्टी के कई नेता इस तरह के विवादित बयान दे चुके हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक ने सनातन धर्म को बीमारी बताया था. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि जो धर्म लोगों के साथ मानवीय व्यवहार नहीं कर सकता,लोगों को समानता के अधिकारों से वंचित रखता है. ऐसे धर्म को धर्म नहीं,बल्कि बीमारी कहना ज्यादा सही होगा. उनके इस बयान को लेकर खूब हंगामा हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap