US Presidential Debate: इजरायल और हमास के मुद्दे पर ट्रंप और कमला में हुई तीखी बहस

2024-09-11 ndtv.in HaiPress

कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच डिबेट के दौरान तीखी नोकझोंक

नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हुई महाबहस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली. इस बहस के दौरान जब इजरायल-हमास युद्ध का जिक्र हुआ तो डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन सरकार पर इजरायल की अनदेखी करने का आरोप लगाया. इस पर कमला हैरिस ने पलटवार करते हुए कहा बाइडेन सरकार शुरू से ही इजरायल के साथ है और वो आगे भी इजरायल का समर्थन करेगी. कमला हैरिस ने कहा कि हमें टू-स्टेट समाधान की ओर बढ़ना चाहिए. हमें गाजा को फिर से बनाना है.

कमला हैरिस के इस बयान पर ट्रंप ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर मैं इस बार राष्ट्रपति बना तो रूस चाहकर भी इस इलाके में अपनी मौजूदगी उस तरह से नहीं दिखा पाएगा जैसे वो अभी दिखा रहा है. ट्रंप ने कमला पर निशाना साधते हुए कहा कि कमला इजरायल से नफरत करती हैं. जब हम सत्ता में थे तो ईरान आतंकी संगठनों को आज की तरह खुलकर वित्तीय मदद नहीं करता. अगर वो राष्ट्रपति बनीं तो इजरायल का वजूद ही खत्म हो जाएगा. डोनाल्ड ट्रंप के इन आरोपों पर कमला हैरिस ने फौरन प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी पूरी जिंदगी में हमेशा इजरायल का साथ दिया है. मैं आगे भी इजरायल के साथ ही खड़ी हूं. ट्रंप इस तरह की बातें सिर्फ इसलिए कर रहे हैं ताकि वो इस पूरे मुद्दे को ही भटका सकें.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap