BJP ने हरियाणा के लिए लिस्ट कर ली फाइनल! जाने कौन हैं वे नाम जिनको टिकट मिलने के सबसे ज्यादा चांस

2024-09-04 ndtv.in HaiPress

Haryana Assembly Election: बीजेपी किन मंत्रियों को दे सकती है टिकट?

नई दिल्ली:

हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) के लिए बीजेपी ने पूरा दमखम लगा दिया है. चुनाव करीब आ गए हैं,ऐसे में टिकट को लेकर खूब मारामारी हो रही है. हर कोई अपने लिए टिकट चाह रहा है,लेकर पार्टी जीतने वाले उम्मीदवारों पर ही दांव लगाना चाहती है. खबर ये भी है किसको टिकट दिया जाए और किसका काटा जाए,इसे लेकर बीजेपी का मंथन पूरा हो चुका है. अंदरखाने से खबर सामने आई है कि नयाब सैनी सरकार के सात मंत्रियों के टिकट पर तलवार लटकी हुई है,जब कि 6 के टिकट लगभग पक्के हैं. जिन मंत्रियों के टिकट पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं,वह अपना पूरा दमखम लगा रहे हैं कि कैसे भी चुनाव लड़ने का मौका फिर से मिल जाए.

किन मंत्रियों और अन्य उम्मीदवारों टिकट पक्के?

हरियाणा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर इन दिनों काफी रस्साकसी चल रही है. लेकिन कुछ मंत्री ऐसे भी हैं,जिसको चुनावी मैदान में उतारा जाना लगभग तय सा है. नायाब सैनी सरकार के छह ऐसे नगीने,जिनको चुनावी मैदान में उतारे जाने की पूरी संभावना है. वहीं कई और मंत्री भी हैं,जिनको टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा है. मंत्रियों के अलावा कई अन्य लोगों के टिकट भी लगभग पक्के माने जा रहे हैं.

टिकट दावेदारविधानसभा सीटक्या है खबरसीएम नायाब सिंह सैनीलाडवा और करनालदोनों पर टिकट लगभग पक्कापं. मूलचंद शर्माबल्लभगढ़टिकट लगभग पक्कारणजीत चौटालारानियाटिकट लगभग पक्काडॉ. अभय सिंह यादवनांगल चौधरीटिकट लगभग पक्कासुभाष सुधाकुरुक्षेत्रटिकट लगभग पक्काराव नरबीर सिंहबादशाहपुरटिकट लगभग पक्काबिमला चौधरीपटौदीटिकट लगभग पक्काआरती रावअटेलीटिकट लगभग पक्कामंजू यादवरेवाड़ीटिकट लगभग पक्का

किन मंत्रियों के टिकट कटना तय?

नायाब सैनी कैबिनेट में शामिल करीब आधा दर्जन मंत्रियों के टिकट पर तलवार लटकी नजर आ रही है. वहीं कइयों पर विधानसभा क्षेत्र बदलने का दबाव है. ये सभी मंत्री अपनी-अपनी टिकट बचाने के लिए लगातार कोशिशों में जुटे हुए हैं. करीब 7 ऐसे मंत्री हैं,जिनका टिकट कटना इस विधानसभा चुनाव करीब-करीब तय माना जा रहा है.

टिकट दावेदारविधानसभा सीटक्या है खबरमंत्री कंवरपाल गुर्जरजगाधरीकट सकता है टिकटडॉ. कमल गुप्ताहिसारकट सकता है टिकटडॉ. बनवारी लालबावलकट सकता है टिकटअसीम गोयलअंबालाकट सकता है टिकटसंजय सिंहसोहनाकट सकता है टिकटसीमा त्रिखाबड़खलकट सकता है टिकटविशंभर बाल्मीकिबवानीखेड़ाकट सकता है टिकट

सीट नहीं बदली तो कट जाएगा टिकट!

कैबिनेट मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर जगाधरी विधानसभा सीट बदलने का दबाव है. बीजेपी चाहती है कि वह नारायणगढ़ से चुनाव लड़ें. अगर वह सीट बदलने पर सहमत नहीं होते हैं तो उनकी जगह संघ से जुड़े एडवोकेट मुकेश गर्ग को जगाधारी से चुनाव लड़वाया जा सकता है. वहीं बावल से लगातार दो बार जीत हासिल करने वाले मनोहर खट्टर के करीबी और राव इंद्रजीत सिंह के समर्थक डॉ.बनवारी लाल के टिकट पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

इन मंत्रियों को टिकट मिलना भी मुश्किल भरा

डॉ. कमल गुप्ता को टिकट मिलना भी इस बार थोड़ा मुश्किल सा लग रहा है.जिंदल परिवार चाहता है कि हिसार में उनको टिकट मिले. वन और खेल राज्य मंत्री संजय सिंह का सोहना से टिकट कट सकता है. उनकी जगह पर पूर्व विधायक तेजपाल तंवर को टिकट दिए जाने की चर्चा जोरों पर है.सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री विशंभर बाल्मीकि का बवानीखेड़ा से तो वहीं शिक्षा राज्य मंत्री सीमा त्रिखा का बड़खल से टिकट कटना भी तय माना जा रहा है.


डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap