अदाणी समूह करेगा मध्य प्रदेश में ₹3500 करोड़ का निवेश, पैदा होंगे 3500 रोज़गार : करण अदाणी

2024-08-29 ndtv.in HaiPress

ग्वालियर में क्षेत्रीय उद्योग कॉन्क्लेव के दौरान अदाणी पोर्ट एंड एसईज़ेड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक करण अदाणी...

ग्वालियर:

देश का अग्रणी कारोबारी समूह अदाणी ग्रुप (Adani Group) मध्य प्रदेश में ₹3,500 करोड़ का निवेश करने जा रहा है. समूह की योजना गुना में सीमेंट फैक्टरी,शिवपुरी में रक्षा क्षेत्र से जुड़ी परियोजना तथा बदरवास में महिला-संचालित जैकेट फैक्टरी सहित कई इकाइयां शुरू करने की योजना है,जिनकी बदौलत कम से कम 3,500 रोज़गार भी पैदा होंगे.

ग्वालियर में जारी क्षेत्रीय उद्योग कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave) के दौरान अदाणी पोर्ट एंड एसईज़ेड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक करण अदाणी ने इस अवसर पर घोषणा की,"अदाणी समूह राज्य में दो प्रमुख परियोजनाओं में ₹3,500 करोड़ का निवेश करने की योजना बना रहा है..."

करण अदाणी ने कहा,"आज मुझे दो और परियोजनाओं की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है... अदाणी समूह ने गुना में 20 लाख टन की सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई और शिवपुरी में अत्याधुनिक प्रोपेलिंग इकाई स्थापित करने की योजना बनाई है... इन दो परियोजनाओं का परिणाम होगा ₹3,500 करोड़ का निवेश,और इससे 3,500 से ज़्यादा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोज़गार सृजित होंगे..."

Under Chief Minister Dr. Mohan Yadav's visionary leadership,Madhya Pradesh is truly becoming 'मुख्य प्रदेश.' The Adani Group is deeply committed to supporting this transformation.


I am proud to announce our contribution with two new projects : a 2 million-ton cement unit in… pic.twitter.com/sFCLz2fgzp

— Chief Minister,MP (@CMMadhyaPradesh) August 28,2024

अदाणी पोर्ट एंड एसईज़ेड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने कहा,"मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश आर्थिक विकास का उत्कृष्ट उदाहरण बन रहा है... मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि अदाणी समूह इस उद्देश्य के लिए राष्ट्रीय और राज्य - दोनों स्तरों पर पूर्णतः प्रतिबद्ध है... मध्य प्रदेश में हम पहले ही ₹18,250 करोड़ का निवेश कर 12,000 रोज़गार पैदा कर चुके हैं..."

करण अदाणी ने कहा,"ग्वालियर बेहद तेज़ गति से पसंदीदा पर्यटन स्थल,प्रमुख परिवहन केंद्र बन रहा है,और बेहद प्रतिभाशाली लोगों का घर है... ये विकास ग्वालियर को प्रमुख आर्थिक केंद्र बना देंगे... ग्वालियर स्थित अदाणी डिफ़ेंस फैसिलिटी छोटे हथियारों का निर्माण करने वाली देश की सबसे बड़ी इकाई है,जिसने मध्य प्रदेश को छोटे हथियारों के निर्माण के लिए वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित कर दिया है..."

क्षेत्रीय उद्योग कॉन्क्लेव के दौरान नौ औद्योगिक क्षेत्रों ने प्रदेश में कारखाने स्थापित करने में रुचि जताई. रणनीतिक रूप से अहम ग्वालियर-चंबल क्षेत्र या उसके करीब से देश के सात प्रमुख सड़क गलियारे गुज़रते हैं,और इस इलाके ने शीर्ष उद्योगपतियों और घरानों ने खासी रुचि दिखाई. गौरतलब है कि यह कॉन्क्लेव पिछले छह माह के दौरान मध्य प्रदेश में आयोजित इस तरह का तीसरा आयोजन है. इससे पहले इसी तरह के कॉन्क्लेव जुलाई में जबलपुर और फरवरी में उज्जैन में आयोजित किए गए थे.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap