EXCLUSIVE: 2026 तक भारत बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था: नीति आयोग

2024-08-22 ndtv.in HaiPress

डॉ. अरविन्द विरमानी ने अनुमान जताया है कि भारत 2030 के करीब अपर मिडिल इनकम वाला देश बन जाएगा. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

नीति आयोग (NITI Aayog) के सदस्य और मशहूर अर्थशास्त्री डॉ. अरविन्द विरमानी (Arvind Virmani)ने NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा है कि भारत 2026 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है. डॉ. अरविन्द विरमानी ने कहा,"पहले मेरा अनुमान था कि भारत अगले तीन से पांच साल के अंदर दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. लेकिन पिछले कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के जो हालात रहे हैं और जो जियो-पोलिटिकल अनिश्चितता रही है उसका भारत पर कम असर पड़ा है,जबकि दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं पर ज्यादा असर पड़ रहा है...इसलिए मुझे लगता है कि हम अगले 3 साल के अंदर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकते हैं ... यानी 2026 तक!".

NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में डॉ. अरविन्द विरमानी ने अर्थव्यवस्था में रोज़गार की स्थिति और भारत को 2047 तक "विकसित भारत" बनाने के एजेंडे पर भी विस्तार से बात की.

जॉब्स क्रिएशन में लगातार हो रही बढ़ोतरी:अरविन्द विरमानी

डॉ. अरविन्द विरमानी नेरोज़गार के मुद्दे पर कहा,"PLFS Data के मुताबिक,2017-18 से 2022-23 के बीच भारत में Worker-Population Ratio में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. यानी ट्रेंड बहुत क्लियर है - भारत में पिछले 7 साल में जनसंख्या में वृद्धि के अनुपात में ज्यादा नौकरियां पैदा हुई हैं. तो जो लोग कहते हैं कि रोजगार की हालत खराब है यह कहना गलत है...जॉब्स क्रिएशन में बढ़ोतरी हो रही है,गरीबी घटी है".

2030 तक अपर मिडिल-इनकम कंट्री बन जाएगा भारत

इसके साथ ही उन्होंने अनुमान जताया है कि हम (भारत) 2030 के करीब अपर मिडिल इनकम वाला देश बन जाएंगे.

रिजर्व बैंक के अनुसार,भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही है. 2024-25 में भारत की वृद्धि दर या जीडीपी ग्रोथ रेट (GDP Growth Rate) 7.2 प्रतिशत पर रहने का के अनुमान है. वहीं,वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की जीडीपी 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap