झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को किया खारिज, कहा - अभी मैं जहां पर हूं, वहीं हूं
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पहुंचे दिल्ली
नई दिल्ली:
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने उन तमाम अटकलों को खारिज कर दिया है,जिसके तहत ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वो अब झारखंड मुक्ति मोर्चा का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं.चंपई सोरेन ने दिल्ली पहुंचने के बाद कहा कि मुझे लेकर जिस तरह की बातें की जा रही हैं वो कहीं से भी सही नहीं है. मैं अभी जिस पार्टी में हूं उसी में रहूंगा. मैं दिल्ली अपने निजी काम से आया हूं. मुझे अपनी बेटी से मिलना है.
बीजेपी की तरफ से चंपई की हो रही है तारीफ
झारखंड के पूर्व सीएम को लेकर बीते कुछ दिनों से ऐसी अटकलें लगाई जा रहीं थी कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इन अटकलों को उस समय ज्यादा हवा मिली जब बीजेपी की तरफ से उनकी तारीफ की गई. आपको बता दें कि पिछले दिनोंपूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा,चंपई सोरेन एक अच्छे मुख्यमंत्री के तौर पर झारखंड की सेवा कर रहे थे. शामिल होने के मुद्दे पर उन्होेंने कहा था कि सब कुछ केंद्रीय नेतृत्व पर निर्भर करता है. वह एक बहुत बड़ी शख्सियत हैं. झारखंड के 3.5 करोड़ लोग उनके काम से खुश थे. लेकिन जिस तरह से उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाया गया,वह दुर्भाग्यपूर्ण था. यह एक झटका था कि एक अच्छे व्यक्ति को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटा दिया गया.