Stock Market Today: शेयर ने गंवाई शुरुआती बढ़त, सेंसेक्स 100 अंक टूटा, निफ्टी 21,500 के नीचे फिसला

2024-06-21 ndtv.in HaiPress

नई दिल्ली:

Stock Market Updates:आज भारतीय शेयर बाजार में लगातार तेजी का दौर जारी रहा. आज यानी 20 जून को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई. बीएसई सेंसेक्स 217 अंक (0.28%) की बढ़त के साथ 77,554.82 के स्तर पर खुला. वहीं,निफ्टी भी 70.15 अंक (0.30%) की बढ़त के साथ 23,586.15 के लेवल पर खुला.

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 250.72 अंक चढ़कर 77,588.31 पर पहुंच गया. वहीं एनएसई निफ्टी 71.7 अंक चढ़कर 23,587.70 पर पहुंच गया.

हालांकि,दोनों बेंचमार्क सूचकांकों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया जिसकी वजह सेशेयर बाजार ने अपनी शुरुआती बढ़त महज कुछ मिनटों में गंवा दिए. सुबह 9 बजकर 30 मिनट के करीब सेंसेक्स 124.81 अंक गिरकर 77,212.78 पर कारोबार कर रहा था जो कि इसके पिछले बंद भाव 77,337.59 से 0.16% की गिरावट है. वही,निफ्टी भी 46.30 अंक (0.20%) फिसलकर 23,469.70 पर आ गया.

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक,टाटा मोटर्स,अल्ट्राटेक सीमेंट,एचडीएफसी बैंक,महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा लाभ में रहीं. जबकि सन फार्मा,पावर ग्रिड,बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस नुकसान में रहीं.

मिडकैप इंडेक्स में आज कोई खास बदलाव नहीं देखा जा रहा है. जबकि BSE स्मॉलकैप इंडेक्स में आज 0.27 प्रतिशत की मामूली बढ़त दर्ज की गई है.


डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap